
सासाराम (रोहतास) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में दिनांक 5 अगस्त से 9 अगस्त तक चल रहे राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-14 (बालक वर्ग) में रोहतास जिले की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। गुरुवार को उनके सासाराम पहुंचने पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर तथा एक-एक फुटबॉल देकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि उक्त प्रतियोगिता के पहले मैच में रोहतास की टीम ने लखीसराय को 4-0 से पराजित किया था। दूसरे मैच में सिवान को 4-0 से पराजित किया। जबकि क्वार्टर फाइनल में सहरसा को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल प्रवेश किया था। उसके पश्चात सेमीफाइनल में कांटे के मुकाबले में रोहतास की टीम ने पूर्णिया को सडेन डेथ में पराजित कर फाइनल का टिकट प्राप्त किया। उसी तरह फाइनल में फिर से खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भागलपुर में मेजबान भागलपुर को टाईब्रेकर में चार- एक से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में उज्जवल मिश्रा, सरफराज आलम, प्रियांशु यादव, अब्दुल कादिर, सनावर अली, वाहिद खान, मोहम्मद कैसर ने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताते चलें कि यह सभी खिलाड़ी एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र सासाराम के प्रशिक्षु है। जो कि मध्य विद्यालय फजलगंज में नामांकित हैं। उन्होंने अपने विद्यालय की टीम को जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए चैंपियन बनाया है। इस चैंपियन टीम के साथ दल प्रभारी के रूप में गए उच्च विद्यालय रेडिया के शा0 शिक्षक वरुण कुमार ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम भावना का परिचय दिया जिसका परिणाम सामने है। एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक महताब आलम ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए संतोष जताया है और उन्होंने कहा कि आगे भी हमारे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उसमें बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रावास अधीक्षक विनय कृष्ण ने बताया कि राज्य की चैंपियन टीम हमारे राज्य का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि आप सभी खिलाड़ियों को आगे भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा तभी आप अपनी मनचाही मंजिल को प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर शा० शिक्षक सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, उपेंद्र कुमार सहित कई खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।