
विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र का पड़रिया गांव इन दिनों भक्ति भाव से पूरी तरह ओत प्रोत है। यहां वैष्णव संत जीयर स्वामी का प्रवचन जारी है। बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण इस कार्यक्रम के दौरान पहुंच भक्ति और ज्ञान रस का लाभ उठा रहे हैं। प्रवचन कार्यक्रम के दौरान जियर स्वामी ने भारतीय संस्कृति व धर्म पर चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन संवारने का उपाय केवल तपस्या है। भारत भूमि पर हजारों सालों से संत, महात्माओं ने तप किया है। जिनके प्रभाव के कारण भारत भूमि सारी दुनिया को रास्ता दिखा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!छात्र कैसे हो सकते हैं सफल!
प्रवचन के दौरान जीयर स्वामी ने कहा कि छात्र जीवन में जो लगन से पढ़ाई करता है औऱ सामाजिक बुराइयों से दूर रहता है वो अपने जीवन में सफल होता है। लेकिन भोग से दूर रहकर विकृत जीवन से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि तपस्या के मार्ग पर चलने वालों को वाणी, आचरण, व्यवहार को संयमित रखना चाहिए। उन्होंने परमात्मा के स्मरण करने और संतों की दिव्य वाणी का अनुसरण कर जीवन को सफल बनाने का रास्ता भी सुझाया। इस कार्यक्रम के दौरान डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अलावा रोहतास, बक्सर, भोजपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रवचन कार्यक्रम के दौरान मेले सा दृश्य नजर आ रहा है।