
पहाड़ पर थाना खुलने से अपराधों पर होगा नियंत्रण
तेरह अगस्त को खुलेगा बुधुआ व रेहल मे सहायक थाना
नौहट्टा,।रोहतास व नौहट्टा थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के शिर्ष पर स्थित जंगल मे बुधुआ तथा रेहल मे सहायक थाना खोलने के लिए एसडीएम अनील कुमार सिंहा व एएसपी शुभांक मिश्र ने स्थल निरीक्षण किया। रेहल पंचायत सरकार भवन मे अधिकारियों ने चौपाल लगाया तथा ग्रामीण व प्रतिनिधियो से मंतव्य लिया। थाना खुलने से लाभ की चर्चा हुई। पुलिस बल के रहने तथा सारी सुविधा उपलब्ध करने के लिए पुलिस संवाद कक्ष तथा पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। संवाद कक्ष मे पहाड़ी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दो साल पहले तत्कालीन एसपी आशीष भारती लाइब्रेरी खोल चुके है। वहीं रोहतास थाना के बुधुआ सहायक थाना के लिए स्वास्थ्य उपकेंद व एक सामुदायिक भवन का निरी किया गया। सामुदायिक रिपेयर करने के बाद रहने लायक हो सकता है।तेरह अगस्त को सहायक थाना खोलने की तिथि निर्धारित की गयी। एएसपी ने बताया कि बहुत पहले से पहाड़ पर थाना खोलने की मांग हो रही थी। सहायक थाना खुलने से जंगल मे अपराध व असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हो जाएगा। चौपाल लगाकर प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से मंतव्य लिया गया। मौके पर सीओ रामप्रवेश राम मुखिया नागेंद्र यादव श्यामनारायण उरांव आदि थे।