
डेहरी ओन सोन रोहतास
सीएम नीतीश कुमार के विचार कुशवाहा समाज के विचारधारा से मिलती है।समाज उनके साथ है। अनुमंण्डल कुशवाहा चेतना मंच द्वारा आयोजित सभा को सम्बोधित करते जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कुशवाहा सभा भवन में कही । उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज में राजनैतिक जागृति लाना है।वर्तमान परिस्थिति में जदयू के माध्यम ही कुशवाहा समाज की सोच व विचार है।हमारा समाज भगवान बुद्ध ,सम्राट अशोक व शहीद जगदेव जैसे लोगों के अनुयाई हैं ।भाजपा सरकार हमारा विरोधी है।हम काम मे विश्वास रखते है । जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने आगत अतिथियो का स्वागत किया।कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुद्ध सम्राट अशोक सहित जगदेव सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं ।हमारे समाज की विचारधारा नीतीश कुमार, जदयू की विचारधारा से मिलती है। भाजपा मोदी की विचारधारा से नहीं मिलती ।
सभा को पूर्व विधायक अशोक सिंह कुशवाहा, पुल निर्माण निगम के निदेशक कामेश्वर सिंह कुशवाहा, अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, संयोजक प्रमोद महतो, नगर जदयू अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा , डब्लू कुशवाहा आदि मौजूद थे ।