
तिलौथू। नौहट्टा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के कब्रिस्तान के पास सोमवार को बाइक बस की चपेट में आ गई। घटना में बाइक सवार 30 साल के युवक की मौत हो गई। पीछे बैठी 20 साल की बहन गंभीर रूप से घायल है। सड़क पर नाले का पानी होने के कारण बाइक फिसल गई। युवक बस की चपेट में आ गया।नौहट्टा की ओर से आ रही बस आ रही थी। सियालदह गांव में घटना हुई है। मृतक भाई की पहचान प्रकाश पासवान के रूप में हुई है। घायल चचेरी बहन का नाम प्रिया है।वहीं, दुर्घटना के बाद ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवती को रेफरल अस्पताल नौहट्टा में भर्ती कराया गया है।बताया गया कि कब्रिस्तान के पास बस ओवरटेक कर रही थी। वहां पीसीसी सड़क थी और नाली का पानी बह रहा था। सड़क पर पानी बहने के कारण ओवरटेक करने में बाइक फिसल गई। बाएं ओर प्रकाश गिरा जबकि दाहिने ओर उसकी बहन गिरी। भाई बस के चक्कों के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बहन घायल हो गई। सीओ रामप्रवेश राम ने बताया कि परिवहन विभाग को मामले की रिपोर्ट भेज कर नियम के अनुसार मुआवजा की प्रक्रिया की जाएगी।