
स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूली बच्चों ने भभुआ में निकाली प्रभातफेरी। जमकर देश भक्ति के लगाए नारे। चंद्रयान 3 का झांकी निकाल कर किया स्वागत।शहर के हर चौक चौराहे पर जाकर देश मे भाई चारे।एकता का संदेश दिया।
डिजिटल टीम, भभुआ. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला मुख्यालय भभुआ में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी।जमकर देश भक्ति का नारे लगाए जिससे पूरा शहर गूंज उठा।सरकारी स्कूल के साथ प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी शामिल रहे।नन्हे बच्चो में बड़ी उत्साह देखी रहा था।एक कतार में होकर प्रभातफेरी में चलते रहे और देश भक्ति नारे लगाते रहे।सरकारी स्कूल के साथ प्राइवेट स्कूलों में भी प्रभातफेरी निकली गई।इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा उसके बाद संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।वही चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रिंसिपल विनय सिन्हा ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई है जिसमे झांकी भी शामिल है।भारत चंद्रायन 3 का लंच किया गया उसका भी स्वागत बच्चो ने झांकी के माध्यम से दिया है।और देश आजादी के मुख्य नायक चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गांधी, झांसी की रानी सहित तमाम शहीदो का स्कल में दिखे।