
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अकोढ़ीगोला के संस्कार भारती कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन औऱ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रभात राठौर ने झंडातोलन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। इस दौरान नृत्य, संगीत के कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता और छोटे बच्चों ने कविता पाठ में भाग लिया. इस दौरान मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक अमित मिश्रा ने कहा कि आजादी के महत्व को समझने की जरूरत है. इसके लिए काफी लंबी लड़ाई लड़ी गई औऱ देश परतंत्रता के बंधन से मुक्त हुआ. उन्होंने आजादी के महानायकों से प्रेरणा लेने की बात भी कही.
विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में वार्षिक प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय टॉपर आकांक्षा कुमारी सहित प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल एवं सील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिवार के उप प्राचार्य नागेंद्र कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, सुरभि, जूही कुमारी, बबली, अंशु प्रिया, प्रिया कुमारी, रामजी, सुनील कुमार, भूमिका, खुशी, मनोज और किरण मौजूद रहे।