
बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है…. से गूंज उठी कैमूर पहाड़ी
गुप्ताधाम समिति के वॉलेंटियर और प्रशासन कर रहा श्रद्धालुओं की मदद
गोपाल कृष्ण, डिजिटल डेस्क.
ऋषि-मुनियों की धरती कैमूर पहाड़ी इन दिनों गेरुआ वस्त्र पहने कांवरियों की टोली से पटी हुई है. चारों तरफ हरे-भरे जंगलों में कांवरियों को देखकर सभी के मन में श्रद्धा और आस्था उमड़ पड़ी है. गुप्ताधाम की प्रसिद्ध पवित्र गुफा में जलाभिषेक कर पुजा-अर्चना करने का सिलसिला जारी है. इस दौरान भक्तों के जयघोष से कैमूर पहाड़ी गूंज रहा है . चारों तरफ बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है.. गूंज रहा था . सुबह से ही गुफा द्वार पर हाथों में जल, बेलपत्र व प्रसाद लिये हजारों लोग शिव के दर्शन के लिए बेताब थे। गुप्ताधाम न्यास समिति के वॉलेंटियर और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराकर गुफा में भेजा जा रहा था। सभी भक्त दर्शन को बेताब रहे। कोई भोले का गीत गा रहा था, तो कोई जयकारा लगा रहा था। लगभग दो किलोमीटर लंबी लाइन में हर कांवरिया अपनी बारी का इंतजार कर रहा था । कई भक्तों ने गुफा के मुख्य द्वार पर ही जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. कई बार गुफा में ऑक्सीजन गैस की कमी होने के कारण गुफा द्वार को बंद करना पड़ा रहा था. गुफा के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था थी, लेकिन श्रद्धलुओं की इतनी भीड़ थी कि ऑक्सीजन गैस भी काम नहीं कर पा रही थी। छठी सोमवार पर लगभग पंद्रह सिलिंडरों को खोला गया था, लेकिन भक्तों की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को देखते हुए श्रद्धालु अधिक और सिसिंडर को ले जाने की बात कह रहे थे.
ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण कई श्रद्धलु बेहोश हो जा रहे हैं गुप्ताधाम से दर्शन कर लौट रहे भक्तों ने बताया कि गुफा के अंदर साफ-सफाई की गयी है. लेकिन श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ है कि ऑक्सीजन की कमी से कई बेहोश होजा रहे थे। गुप्ताधाम में कोई धर्मशाला नहीं होने से लोगों को भीषण धूप में पेड़ों के नीचे पूरा दिन गुजारना पड़ रहा है. रविवार व सोमवार को कई श्रद्धलूओं को बेहोशी की हालत में गुफा से बारह निकाला गया । धाम पर स्वास्थ्य शिविर की भी व्यवस्था नहीं है, ताकि ऐसे लोगों का इलाज हो सके । श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के सहारे उनका दर्शन-पूजन कर रहे है. गुप्ताधाम विकास कमेटी के सचिव तेजपति सिंह खरवार ने बताया कि गुफा में अधिक भीड़ हो जाने के कारण कम संख्या में भक्तों को भेजा जा रहा था।