
डेहरी ऑन सोन। डेहरी अनुमंडल व इसके आसपास के क्षेत्रों में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शाहाबाद पुलिस उपमहानिरीक्षक के कार्यालय में डीआईजी नवीन चंद्र झा ने झंडोत्तोलन किया। पुलिस लाइन में झंडे की सलामी लेने के पश्चात एसपी विनीत कुमार ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम वर्दी धारियों को इस अवसर पर देश की वाह्य और आंतरिक सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना होगा और देश को विघटनकारी शक्तियों से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर बहु प्रतीक्षित तीन टीओपी का उद्घाटन किया जा रहा है जो जनता के लिए मददगार साबित होगा। बाकी बचे ओपी और टीओपी भी खोले जाएंगे।
बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस 2 में समादेष्टा लिपि सिंह, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ कार्यालय पर एएसपी सह एसडीपीओ शुभांक मिश्रा, डेहरी नगर थाना पर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक कार्यालय पर निरीक्षक सुबोध कुमार,नगर परिषद पर मुख्य पार्षद शशि कुमारी, रोहतास उद्योग कार्यालय पर प्रभारी ए आर वर्मा एवं जनता बालिका विद्यालय में जगनारायण पांडे, सनबीम पब्लिक स्कूल में निदेशक राजीव रंजन उर्फ़ उर्फ़ पन्नूजी, डेहरी अनुमंडल विधिक संघ कार्यालय में अध्यक्ष उमा शंकर पांडे उर्फ मुटुर पांडे सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों विद्यालयों पर तिरंगा फहराया गया और लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई।