डेहरी-ऑन-सोन। पत्रकार समाज के प्रहरी होते हैं। इनके मेहनत के दम पर ही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ आज भी अपनी प्रासंगिकता बनाने के साथ परेशानियों के बीच समाज का मार्गदर्शन करते हैं। ऐसे में समाज के इन मार्गदर्शकों का आम लोगों को सम्मान करना चाहिए। यह बातें बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के महामंत्री जनार्दन पासवान ने एक कार्यक्रम के दौरान कही। पत्रकार मदन कुमार के 54 वें जन्मदिन के मौके पर स्थानीय तारबंगला में इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। डेहरी में सक्रिय तौर पर करीब 25 साल से वे मीडिया में सक्रिय है। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे।
उनके जन्मदिन पर बिहार विधान परिषद के सदस्य औऱ बीजेपी नेता संजय पासवान, डेहरी विधायक फतेह बहादूर सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, इलियास हुसैन, जेडीयू नेता नागेंद्र चंद्रवंशी, रविंद्र नाथ सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष उपाध्याय, हिल सीटी के डायरेक्टर संजय पासवान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेन्द्र प्रताप सिंह, लेखक, रेलकर्मी व समाजसेवी बीरेन्द्र पासवान, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्र, सुरेंद्र तिवारी, राम अवतार चौधरी, अनिल कुमार, राघवेंद्र सिंह विशु, जय प्रकाश मौर्य उर्फ जोगी, मु्न्ना पासवान, अजय पासवान, दुकानदार संघ के अध्यक्ष ललन यादव उर्फ गदर सिंह, अधिवक्ता मुटूर पांडेय, राजेन्द्र चौधरी, शक्ति सिंह, राजेश कुमार सहित कई लोगों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।