
डेहरी ऑन सोन। शहर के नील कोठी मुहल्ले की रहने वाली नरगीस बानो ने स्थानीय थाने में किरायदारों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए एफआईआर करने का आवेदन दिया है. कहा है कि वे रहमत मार्केट स्थित दुकानों की मालकिन है. जहां 30 के करीब दुकानें है.व्यक्तिगत कार्य के लिए मार्केट की भूमि की आवश्यकता आने पर किरायेदारों को दुकान खाली करने हेतु तीन माह पूर्व में ही मौखिक रूप से सूचना दिया गया है । परन्तु किरायेदार लोग अभी तक दुकान खाली नहीं किये हैं । कहा है कि मार्केट वाली भूमि की मापी करवाने के दौरान किरायदारों ने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट पर उतारू हो गए. उन्होंने इस मामले में परमजीत सिंह, अशोक चौधरी, मनोज कुमार गुप्ता, आरिफ हुसैन, मो० आबिद, नीरज अग्रवाल, कृष्णा सिंह, शशि कुमार, मोहम्मद असलम, मुख्तार आलम, मनीष कुमार, आसिफ बहाब, असद बहाब, मोहम्मद हुसैन अंसारी सहित अन्य पर क़ानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई है।