
देवा कुमार, डिजिटल डेस्क, डेहरी-ऑन-सोन । हाटा गांव से दो दिन पुर्व मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शभु कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी नरेन्द्र यादव ने थाने में प्रथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें गांव के ही नथुनी खरवार के पुत्र पप्पु खरवार और जय गोंविद खरवार के पुत्र नीरज खरवार को आरोपित बनाया था। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।