
* अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने सड़क जाम कर मचाया तांडव
* मौके पर कोचस थाना पहुंचकर मामला को कराया शांत
* कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद प्रिंसिपल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
करगहर (रोहतास) सोमवार के दिन सच्चिदानंद महाविद्यालय शाहमल खैरा देव कॉलेज के सभी छात्र उग्र होकर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए। यहां तक कि कालेज के मेन गेट में ताला जड़कर रोड पर तांडव मचाया। अपनी मांगों को लेकर सभी छात्र काफी उग्र थे। सासाराम चौसा पथ करीब 3 से 4 घंटे तक जाम रहा, यातायात बाधित रही, गाड़ियां बंद हो गई। सारे विद्यार्थी प्रिंसिपल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। छात्र झंडा बैनर के साथ कालेज के मेन गेट पर ताला जड़ दिए। रोड पर छात्र कुछ भी करने को उतारु थे। मौके पर कोचस पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया।
छात्रों काआरोप____(1) पिछले विगत वर्ष एन एस एस ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं देने की वजह से लगभग 35 छात्र-छात्राओं का नामांकन एन एस एस कोटा में नहीं हो पाया। (2) एन एस एस की ट्रेनिंग नए सत्र के छात्रों को 10 दिन के अंदर शुरु किया जाए।(3) लाइब्रेरी में विभागाध्यक्ष के सुझाव को लेकर 2500 नई पुस्तकों को लाइब्रेरी में रखा जाए। साथ ही छात्र-छात्राओं को एक बार में कम से कम 3 किताब दी जाए। लाइब्रेरी को ऑनलाइन मूड में चालू कराया जाए। (4) छात्रों के लिए ड्रेस की व्यवस्था कॉलेज प्रशासन के द्वारा यथा शीघ्र किया जाए। (5) पूर्व प्रधानाचार्य एस एन लाल द्वारा गणतंत्र दिवस पर खरारी से कोचस के बीच स्पेशल गाड़ी चलाने का वादा किए थे जो अभी तक पूरा नहीं किया गया।(6) छात्र- छात्राओं के सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए कॉलेज के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना हो तो उस कैमरे में कैद हो जाए और कॉलेज प्रशासन की तरफ से करवाई किया जा सके। (7) परीक्षा के दौरान अभिभावक और सभी छात्रों को खाने-पीने में दिक्कत होती है इसलिए कैंटीन की एक खिड़की बाहर की तरफ से खोल दिया जाए और पानी पीने की व्यवस्था वाटर कूलर भी किया जाए। (8) लगभग एक साल हो गया दीवाल टूटे हुए आज तक कॉलेज की तरफ से दीवाल को मरम्मत नहीं कर गया गया। (9) कॉलेज के अंदर बने कीड़ा स्थल कॉलेज प्रशासन के द्वारा बंदोबस्त कर खेती किया जाता है। लड़कियों को खेलने के लिए इंडोर आउटडोर गेम की व्यवस्था नहीं है।(10) छात्रों ने यह भी बताया कि कॉलेज गेट से लगभग 3 बाइक चोरी हो चुकी है। विद्यार्थियों के द्वारा ज्ञापन देने के बावजूद भी कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई। आदि ऐसे बहुत सी मांगों को लेकर छात्र सड़क पर उतर गए और आंदोलन करने पर मजबूर हो गए। पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रिंसिपल विद्यार्थियों के बीच समझौता कर मामले को शांत कराया गया।