
तिलौथू. तिलौथू प्रखंड के अंतर्गत चंदनपुरा पंचायत गांव में सोमवार को ओ.पी. थाना का शुभारंभ ए.एस.पी. शुभांक मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया। चंदनपुरा ओ.पी.थाना प्रभारी के लिए राम सेवक सिंह का भी चयन किया गया।इस मौके पर एस.पी. विनीत कुमार, एस.डी.एम. अनिल सिन्हा तिलौथू प्रखंड विकास अधिकारी संजय कुमार, तिलौथू अंचलाधिकारी भारतेन्दु चंदनपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम, जन प्रतिनिधि , एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।