अवनीश मेहरा, डेहरी। रेल संग़ठन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी रेलकर्मियों के हित के लिए हमेशा काम करती है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन ने रेलकर्मियों के हितों के लिए संघर्ष किया और उनके अधिकारों और मांगों को पूरा कराने के लिए तत्पर रहेगी। ईसीआरकेयू द्वारा युवा तथा महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीनियर सेक्शन इंजीनियर एस एम सिंह ने यह बातें कही। उन्होंने युवा तथा महिला रेलकर्मियों को कहा कि एकता के बगैर सभी के हित की बात नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को श्रमिकों के खिलाफ बनाए गए नियम वापस लेने होंगे।
”सौंपना होगा युवाओं के हाथों नेतृत्व”
वशिष्ठ अतिथि सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ईसीआरकेयू को युवाओं के हाथों में नेतृत्व सौंपना होगा। उन्होंने युवा तथा महिला रेलकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि अब ईसीआरकेयू युवा जोश के साथ कर्मचारियों के हितों के संघर्ष की नई गाथा लिखेगी।
सम्मेलन को ईसीआरकेयू के डेहरी शाखा सचिव एस पी सिंह, युवा ईसीआरकेयू के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा, रितेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर आई एन सिंह, युवा अध्यक्ष प्रमोद रंजन तिवारी, रेवती रमण, राम प्रवेश कुमार, शमशाद हुसैन, बीरेन्द्र कुमार, देव कुमार राम,मृदुला सिंह, ए के सिंहा सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया। समारोह कि अध्यक्ष ईसीआरकेयू डेहरी शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष वीर हरेन्द्र सिंह ने की तथा संचालन लेखक, समाजसेवी व वरिष्ठ रेलकर्मी बीरेन्द्र पासवान ने किया।
ईसीआरकेयू के युवा तथा महिला ईकाई का हुआ गठन
ईसीआरकेयू डेहरी के शाखा ने गुरुवार को 101 सदस्य वाली युवा शाखा का गठन किया। जिसमें प्रमोद रंजन तिवारी अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा, रितेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय मंडल, रेवती रमण, रवि मेनन,अनिल पाल,अमोल यादव, सहायक सचिव प्रमोद यादव, राम प्रवेश कुमार, बीरेन्द्र कुमार, अमरेश कुमार, कुमार रंजन, नीरज तिवारी, अजीत कुमार,रविकांत कुमार गुप्ता, गुंजन कुमार, इंद्रभूषण कुमार, अजित जेम्स, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, उदय प्रसाद, विश्वनाथ कुमार, अविनेश आर्यन,विकास कुमार सहित कुल 101पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
मृदुला बनी महिला ईकाई की अध्यक्षा
जबकि ईसीआरकेयू के डेहरी महिला शाखा का नेतृ्त्व अध्यक्ष मृदुला कुमारी को सौंपा गया है। उनके साथ 21सदस्यीय समिति सहयोग करेगी। जिनमें सचिव नीलम कुमारी, कार्यकारी अध्यक्ष संगीता कुमारी, उपाध्यक्ष रम्भा देवी,ज्योति कुमारी, संयुक्त सचिव सविता कुमारी, सहायक सचिव अनीता देवी, सहायक सचिव मंजू कुमारी, इंलाजीति किंडू, सुशील देवी,कोषाध्यक्ष वरीता देवी सहित अन्य शामिल है।