
तिलौथू
।तिलौथू प्रखण्ड के अंतर्गत तिलौथू ग्राम में रामबिलास सांडिल्य जी के द्वारा तिलौथु के सभी शैक्षणिक व औद्योगिक संस्थाओं में पौधरोपण का कार्य पर्यावरण भारती नामक संस्थान के माध्यम से चल रहा है। तिलौथू प्रखंड में इनके मुख्य सहयोगी वैभव कुमार सिंह, छोटी ओझा, राकेश सिन्हा व रिशु मिश्रा हैं।