
बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
तिलौथू।
तिलौथू प्रखंड के अंर्तगत तीन विद्यालयों को बिहार राज्य विद्यालय पुरस्कार के तहत स्वच्छता पुरस्कार से नवाजा गया है।
तिलौथू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मैकू राम, प्राथमिक विद्यालय वंशी बिगहा के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार व मध्य विद्यालय पतलूका के प्रधानाध्यापक अनिल सिंह को बिहार विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, इस उपलब्धि से काफी खुश होकर संकुल संसाधन केंद्र उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हुरका के शिक्षकों द्वारा अपने संकुलाधिन प्राथमिक विद्यालय बंशी बिगहा के पुरस्कृत शिक्षक भूपेन्द्र कुमार व अन्य सहायक शिक्षक को फूल माला से स्वागत किया गया।
उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हुरका के संकुल समन्वयक प्रियेश श्रीवास्तव ने बताया कि गर्व की बात है कि रोहतास जिला में चयनित तीनो विद्यालय में तिलौथु प्रखण्ड ने बाजी मार लिया और सबसे बड़ी खुशी इस बात से है कि संकुल संसाधन केंद्र उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हुरका अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वंशी बिगहा को 5 स्टार रैंक प्राप्त हुआ है।
पिछले वर्ष भी जिला स्तर पर प्राथमिक विद्यालय बंशी बिगहा व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हुरका को जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। प्राथमिक विद्यालय महेशडीह के प्रधान शिक्षक संजय सिंह व मध्य विद्यालय लेवड़ा के प्रधान शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि, ऐसे विद्यालय से हमलोग को भी सिख लेनी चाहिये ताकि आगे स्वच्छ विद्यालय की संख्या में और बढ़ोतरी हो।
संकुल संचालक डोमन सिंह द्वारा सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया गया।
मौके पर संकुलाधिन शिक्षक मनीष कुमार, इन्दू कुमारी, फिरदौस आलम, प्रदीप कुमार मौजूद रहें।