
गोपाल कृष्ण, डिजिटल डेस्क, डेहरी ऑन-सोन । पुलिस ने बेगुसराय के होटल में बुधवार को छापेमारी कर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान दरभंगा जिले के मझौलिया गांव निवासी भवेश कुमार चौधरी के रुप में हुई है। छापेमारी में उसके कमरे से दो सेट वर्दी, जूता, बेल्ट, मोबाइल, कई एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक व डायरी बरामद की गयी है। साथ ही होटल के बाहर पुलिस लिखी झारखंड नंबर की एक कार भी जब्त की गयी है। इसकी जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने बुधवार को दी गिरफ्तार भवेश कुमार चौधरी के माता-पिता शिक्षक हैं। 2021 में इसने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी थी, लेकिन वह असफल रहा । इसके बाद वह बेगूसराय आ गया और होटल में कमरा लेकर रहने लगा। यहां लोगों को एसटीएफ का प्रभारी बता कर ठगी करता था।इसके पास से मिले पासबुक से काली कमाई का पता चला है। डायरी से वसूली सहित कई अन्य मामले की जानकारी मिली है। एसपी ने बताया कि यह गलत काम करने वालों का लूज प्वाइंट पकड़ कर उसे ब्लैकमेल करता था। इसकी संपत्ति भी जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी।