
डिजिटल डेस्क, डेहरी ऑन-सोन। खेल दिवस की पूर्व संध्या पर आगामी सोमवार को सासाराम प्रखंड के भैसहीं गांव निवासी पत्रकार अखिलेश कुमार को “वीर कुंवर सिंह सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। बिहार खेल अकादमी द्वारा पटना में आयोजित होने वाले समारोह में “मानवता वर्ग” का बिहार खेल अकादमी द्वारा यह सम्मान पाने वाले अखिलेश कुमार रोहतास जिले के पहला व्यक्ति होंगे। अकादमी गैर सरकारी संगठनों में उच्च क्षमता के कारण नैतिक मानकों तथा व्यवहार के आधार पर इस सम्मान के लिए अखिलेश कुमार का चयन किया है। खेल निदेशक संदीप कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए अखिलेश कुमार को पत्र भेजकर 28 अगस्त को पटना के समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।