
डिजिटल टीम, भभुआ. भभुआ सदर अस्पताल बना पॉकेट मारो का अड्डा. नहीं सुरक्षित है मरीज. पॉकेटमार झोले से पाँच हजार रुपये लेकर हुई फरार. ओपीडी में पर्ची काउंटर पर लाइन में लगी थी महिला मरीज. पीड़ित महिला रोहतास के खुर्रमाबाद की रहने वाली है. भभुआ थाने में दिया आवेदन।