डेहरी ऑन सोन. सोन नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण शनिवार को इन्द्रपुरी बराज पर लगभग 20 हजार क्यूसेक पानी पहुंचा । बराज का लेवल मेंटेन करने के बाद 15269 क्यूसेक पानी पूर्वी व पश्चिमी संयोजक नहरों में शनिवार छोड़ा गया। सोन नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति की जा रही है । मध्य प्रदेश के बाणसागर जलाशय से पानी की आपूर्ति बंद करा दी गई है ताकि जरूरत के अनुसार मांग की जा सके ।वही उत्तरप्रदेश के रिहंद जलाशय से जलविधुत परियोजना चलने के कारण आज 392 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है । जल संसाधन विभाग के अनुसार इंद्रपुरी बराज से पच्छिमी संयोजक नहर में 10693 व पूर्वी संयोजक नहर में 4576 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है ।
मुख्य अभियंता अश्विनी कुमार के अनुसार इंद्रपुरी बराज पर ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण आज लगभग 20 हजार क्यूसेक पानी पहुच रहा था ।जिसमे 15269 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है ।उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के बाणसागर जलाशय से पानी बन्द करा दिया गया है ।ताकि संकट के समय उसका उपयोग किया जा सके ।
बता दें कि रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के समीप सोन नदी पर बने इंद्रपूरी बराज से बिहार के सात जिलो में जल आपूर्ति की जाती है। इसे किसानों के लिए जीवनरेखा माना जाता है। इन जिलों में रोहतास, बक्सर, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल औऱ पटना शामिल है।