
शिवसागर (रोहतास) शिक्षक जिन पर समाज को सही राह पर ले जाने की बड़ी जिम्मेवारी होती है। गुरुजी के ज्ञान से सभ्य समाज का निर्माण होता है लेकिन जब गुरुजी ही नशे में धुत होकर हंगामा मचाने लगे तो क्या कहेंगे। हालांकि शराबबंदी वाले बिहार में शिक्षक को शराब पीकर हंगामा मचाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पंचायत शिक्षक ज्ञानजी विश्वकर्मा प्राथमिक विद्यालय चकिया में एक शिक्षक के रूप में तैनात हैं।जो आज विद्यालय में शराब के नशे में बच्चों को शिक्षा देने आए थे। वही शराब के नशे में शिक्षक के हंगामे से तंग आकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। जहां जानकारी मिलते ही शिवसागर पुलिस पलक झपकते ही मौके पर पहुँच शराबी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही शराबी शिक्षक के गिरफ्तारी को लेकर शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चकिया शराब के हालत में एक शराबी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम- ज्ञानजी विश्वकर्मा पिता-कामख्या विश्वकर्मा हैं जो बड्डी थाने के रायपुर गांव का निवासी हैं उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
