डिजिटल डेस्क, भभुआ। आजकल भभुआ सदर अस्पताल पॉकेटमारों का सेफ जोन बना हुआ है।
ये सीधे-साधे मरीजो को निशाना बनाते हैं। ताज मामला शनिवार को सामने आया। एक महिला मरीज भभुआ सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुँची वह ओपीडी काउंटर से पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगी थी, तभी एक महिला पॉकेटमार ने झोले में रखा पांच हजार रुपया लेकर फरार हो गई। पीड़ित महिला ने काफी देर तक शोर मचाया। महिला पॉकेटमार वहां से फरार हो गई। जब ओपीडी के सीसीटीवी कैमरा देखा गया तो घटना का एक भी फुटेज कैच नहीं हो पाया था। कारण था कि सिस्टम खराब होने से कैमरे में रिकॉर्डिंग नहीं हुआ था।
महिला रोहतास जिले खुरमाबाद गाँव कि रहने वाली है जो अपना इलाज कराने भभुआ सदर अस्पताल पहुँची थी। इस घटना से अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सदर अस्पताल में दर्जनों सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बाद भी अस्पताल में पॉकेटमारों की सक्रियता देखी जा रही है। जिससे अस्पताल प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। मरीज सुरक्षित नहीं है।पीड़िता विमला देवी ने बताया कि भभुआ सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुँची, पर्ची के लिए ओपीडी काउंटर पर लाइन में लगी थी, तभी एक महिला ने मेरे झोले में रखा पाँच हजार रुपया लेकर फरार हो गई। महिला ने भभुआ थाने में आवेदन दिया है।
जानिए क्या कहता हैं अस्पताल प्रशासन
भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का सिस्टम खराब है, जल्द ठीक करा लिया जाएगा जिससे अस्पताल में कोई भी चोरी की घटना घटती है तो सीसीटीवी कैमरे के मदद से उजागर किया जा सके।