
राष्ट्रीय राजमार्ग दो जीटी रोड़ पर छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर हमला बोलकर बालू माफियाओं ने दो जवानों को घायल कर दिया है। उसके बाद विभाग द्वारा जब्त किए गए बालू लदे दो ट्रैक्टरों को भी जबरन छुड़ा लिया। जिसे लेकर भागने में सफल रहे। हालांकि भागने के क्रम में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के एक चालक का मोबाइल फोन मौके पर गिर गया। जिसे मुफस्सिल पुलिस खंगाल रही है। यह घटना शनिवार चार बजे भोर में घटी। जब खनन इंस्पेक्टर संजीव रंजन के नेतृत्व में विभाग की टीम ने हाइवे पर छापेमारी करने पहुंची थी। जैसे ही चिंतावनपुर गांव के सामने पहुचकर खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। वैसे ही वहां छह मोटरसाईकिलों पर बैठे एक दर्जन बदमाश पहुंचे। जो विभाग की टीम के साथ जोर जबरदस्ती करने लगे। इस दौरान मारपीट पर उतारु हो गए। जिससे विभाग के दो जवान सोनू और लोकेश घायल हो गए । घटना के बाद खनन इंस्पेक्टर संजीव रंजन ने सासाराम मुफस्सिल थाना में जाकर अज्ञात 12 बदमाशों सहित दो ट्रैक्टर चालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई । घटना स्थल से बरामद ट्रैक्टर चालक के मोबाइल फोन को भी पुलिस के हवाले कर दिया।