
प्रशांत परासर, डिजिटल डेस्क, डेहरी ऑन-सोन। समस्तीपुस जिला न्यायालय में शनिवार को दो कैदियों को पेशी के लिए लाया गया था। बेखौफ अपराधियों ने न्यायालय परिसर में ही दोनों बंदियों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमास गोलीबारी करते हुए परिसर से भाग गए। घायलों की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के नीमा चकहैदर गांव निवासी प्रभात चौधरी और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा निवासी प्रभात तिवारी के रूप में हुई है।
प्रभात चौधरी को जांघ में और प्रभात तिवारी को बांह में गोली लगी है। दोनों एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के उपर भी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि प्रभात चौधरी एक हत्याकांड के साथ-साथ विदेशी शराब बरामद मामले का भी आरोपी है। वहीं प्रभात तिवारी पेट्रोल पंप में चोरी मामले में जेल में बंद था।