
स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
बिक्रमगंज-आरा मुख्य मार्ग पर बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास स्कार्पियो व बाइक भिड़ंत में युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह बिक्रमगंज के आरा रोड का रहनेवाला भरत साह का 25 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार था। शुक्रवार को भोजपुर जिले के हसन बाजार से किसी कार्य के लिए अपनी बाइक से गया हूआ था। लौट रहा था कि देर शाम करीब 7 बजे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉपियो ने उसे सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया। घटना की खबर सुनते ही स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के बाद माता-पिता सहित पत्नी सदमे में हैं। उसकी शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल सासाराम भेद दिया।