
बिजली चोरी के आरोप में 8 पर 1.75 लाख जुर्माना
काराकाट. विद्युत विभाग के धावा दल द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र में विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान चला आठ लोगों को चोरी से विद्युत का उपयोग करते पकड़ा गया। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार के अनुसार, गोड़ारी व कुरुर गांव से आठ लोगों को विद्युत का चोरी करते पकड़ा गया है । उनके विरुद्ध जुर्माना की राशि निर्धारित करते हुए थाना में प्राथमिकी कराई गई है। गोड़ारी निवासी मनोज कुमार को पूर्व में लगाए गए मीटर से अलग टोका फंसा मीटर वाईपास कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। इनके इस कृत्य से विभाग को 175886 रुपये की क्षति हुई है । इनके अलावे कुरुर गांव में सात लोग चोरी से बिजली जलाते पकड़े गए। इनमें खलीफा कहार के विरुद्ध 9660, संजय कहार के विरुद्ध 8216, सुरेश कहार के विरुद्ध 7750, बलदेव यादव के विरुद्ध 8216 व सत्येंद्र सिंह के विरुद्ध 13412 व रामचन्द्र यादव के विरुद्ध भी 8216 रुपये जुर्माना लगाया गया हैं। सत्येंद्र सिंह भी मीटर बाईपास कर विद्युत की चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए हैं। सभी के विरुद्ध जेई आशीष कु्मार द्वारा थाना में प्राथमिकी कराई गई है। धावा दल में अवर प्रमडल नारीगंज के अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ डिहरी के दीपक कुमार शामिल थे।