
प्रशान्त परासर, डिजिटल डेस्क डेहरी ऑन-सोन। डेहरी के एक निजी होटल में रविवार को भारतीय मानवाधिकार एसोसिएसन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मानवता व मानवाधिकार विषय पर अतिथियों ने वक्तव्य दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी ने कहा कि संविधान के माध्यम से जनता को जागरूक करना एवं पीड़ितों की सहायता करना हमारा उद्देश्य है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता एके द्विवेदी ने संस्थान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस संस्था के 20 प्रदेशों में 420 कार्यालय हैं। ये कोई राजनीतिक मंच नहीं है। इसके 85 हजार सक्रय कार्यकर्ता हैं। हमें सहयोगी, सहभागी और उपयोगी बनना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। सन बिम की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। छात्राओं का मेडल और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। उपस्थित मीडिया कर्मियों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रवि प्रकाश, जिलाध्यक्ष इ. नवीन शिन्हा, चेयर मैन गुड्डू चंद्रवंशी, जिला महासचिव वेद प्रकाश शर्मा, जिला प्रभारी डा0 शशी पाठक और जिला मीडिया प्रभारी संजय तिवारी आदि मौजुद रहें।