
तिलौथू ( रोहतास )
डेहरी – बंजारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जागोडीह गांव के समीप बाइक एवं साइकिल के आमने-सामने की टक्कर में साइकिल सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख आवागमन को ठप कर दिया है। मृतक की पहचान अमझोर थाना क्षेत्र के जगोड़ीह गांव निवासी स्व कांग्रेस राम का 30 वर्षीय पुत्र संजय राम बताया जाता हैं । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 9 बजे बंजारी की ओर से बाइक पर सवार आ रहे औरंगाबाद जिले के जसोईया गांव निवासी पप्पू कुमार तथा रामडिहरा स्टेशन से साइकिल पर सवार हो जगोडिह गांव निवासी संजय राम अपने गांव जा रहा था कि अपने घर पहुंचने से पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईक एवं साइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें साइकिल सवार संजय राम की मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर शव को मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया । जीससे दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारे लग गई । यह जाम लगभग ढाई घंटा तक रहा । आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को तब हटाया गया ,जब स्थानीय सीओ कुमार भारतेंदु एवं समाज सेवी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामजी सिंह तथा अमित कुमार के हस्तक्षेप एवं सरकारी मुआवजा मिलने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया । जाम हटते ही वाहनों का आवागमन शुरू हुआ । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत परीक्षण करा स्वजनों को सौंप दिया है ।