
बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरपीसी सिंह ने नालंदा में आयोजित बूथ स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में मुंह सूंघने और जाति पूछने के दो मॉडल चल रहे हैं।
बिहार के नालंदा के अस्थावां प्रखंड के मुस्तफापुर गांव में रविवार को इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरपीसी सिंह ने बूथ स्तरीय बैठक आयोजित किया । इस दौरान आरपीसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा। आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में अभी तो दो ही मॉडल हैं। एक मॉडल है जो मुंह सूंघते रहते हैं कि दारू पीया है कि नहीं पीया है। दूसरा मॉडल है दिन भर यह बताते रहो कि तुम कौन जाति के हो, तुम कौन जाति के हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि उनकी उम्र 73 साल की हो गई है। और वे भविष्यवाणी करते हैं कि यह धरती 100 वर्ष तक ही रहेगी। यह भविष्यवाणी नीतीश कुमार की मानसिकता पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं, नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हजारों हजार साल तक आने वाले समय में भारत की बादशाहत रहेगी।
बिहार की उन्नति में प्रदेश सरकार का कोई योगदान नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार आखिर कब तक मजदूरों की मंडी बना रहेगा। हमारे लोग कब तक सूरत, भुवनेश्वर और लुधियाना जाते रहेगें। जहां कानून व्यवस्था नहीं, जहां कोई निजी निवेश नहीं, शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं, स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नहीं एसी स्थिति मे क्या होगा उस प्रदेश का। लेकिन बिहार के लोगों में सामर्थ्य है कि वे अपने बल बूते इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी चाहे वह कृषि का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, उनमें राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।