राम अवतार चौधरी/अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। जदयू के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को जदयू राज्य परिषद के सदस्य डॉ निर्मल कुशवाहा के आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि उनका रोहतास जिले के दौरे का मुख्य उद्देश्य दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनना व निदान कर संगठन को मजबूत बनाना है। कुशवाहा ने कहा कि वे जिले के कोचस सहित अन्य जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह द्वारा किया गया । मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता अरविंद निषाद, जदयू राज्य परिषद के सदस्य निर्मल कुशवाहा, हरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, सरोज कुमार सिंह, संजय सिंह, बसंतराय, दीपक मेहता, रिंकू मेहता, अशोक चंद्रवंशी, राहुल सिंह, जयप्रकाश सिंह, संतोष यादव, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे।