अवनीश मेहरा, डेहरी आन सोन। सोन के किनारे औऱ कैमूर पहाड़ी के यूपी और झारखंड के जिले के पुलिस अधिकारियों से रोहतास एसपी आशीष भारती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर वार्ता की। इस दौरान शराब तस्करी की रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान चलाने पर सहमति बनी है। एसपी आशीष भारती ने शनिवार शाम डेहरी स्थिति जिला पुलिस मुख्यालय के कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इन अधिकारियों से बात की।
एसपी ने बताया कि इस दौरान झारखण्ड के हुसैनाबाद के एसडीपीओ जितेंद्र कुमार और उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान ) राजीव रंजन मौजूद थे। इस दौरान क्राइम पर रोकथाम और शराब की तस्करी को रोकने के लिए आपसी सहयोग और सूचनाओं को एक दूसरे से साझा करने के लिए समन्वय स्थापित किया गया है। एसपी का मानना है कि शराबबंदी को सही तरीके से लागू करने में सबसे बड़ी समस्या रोहतास जिले के सीमावर्ती यूपी औऱ बिहार में होने वाली तस्करी है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार भी मौजूद थे।
झारखंड और यूपी से सटी है जिले की सीमा
गौरतलब है कि रोहतास जिले की पूरब की तरफ झारखण्ड से जुड़ी हुई है। जबकि पहाड़ी इलाके की तरफ यूपी का सोनभद्र जिला पड़ता है। दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने सोन नदी के अलावा संपर्क सड़क मार्ग पर सहयोग की बात कही है।