
तिलौथू (रोहतास). पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी मोहल्ले में शराब के विरुद्ध छापेमारी की . जहां से पुलिस को सफलता हाथ लगी है. थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तिलौथू के उत्तर पट्टी मोहल्ले में शराब की बिक्री की जा रही है. मिली सूचना के आधार पर उत्तर पट्टी निवासी दिनेश चौधरी के घर पर छापेमारी की गई . जहां से 40 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी के द्वारा पॉलिथीन में बांधकर जमीन में गाड़ कर शराब को छुपाया गया था. जिसे पुलिस द्वारा ढूंढ निकाला गया. पुलिस दिनेश चौधरी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
पुलिस अधीक्षक रोहतास, के निर्देशन में शनिवार को रोहतास जिलाअंतर्गत विभिन्न थानों में थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी के साथ जनता दरबार लगाकर मूमि विवाद संबंधी मामले को निपटाया गया ।