
फेसबुक विवादित पोस्ट के सामने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। नगर में पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है। मुख्य बाजार व भीड़ भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की घंटों तैनाती देखी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की शाम सीओ अमित कुमार और थानाअध्यक्ष सुधीर कुमार ने आनन फानन में शनिवार को देर शाम थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक बुलाई। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और विधी-व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों व आम लोगों से पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की। थानाअध्यक्ष ने चेतावनी भी दी कि उक्त मामले को लेकर असामाजिक तत्व किसी तरह की गड़बडी पैदा करने की कोशिश ना करें। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाले जाने के सिलसिले में इंटरनेट प्रोटोकॉल डीटेल रिकार्ड(आईपीडीआर) की रिपोर्ट के आने का इंतजार है। जिसके आधार पर दोषी की पहचान सामने आएगी। गौरतलब है कि गत 23 अगस्त को फेसबुक पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में एसपी के निर्देश पर थाने में केस दर्ज किया गया था।