
देवा कुमार, डिजिटल डेस्क, डेहरी ऑन-सोन। निलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली हैं कि शूटर व लाइनारो ने नेपाल या उसके आसपास ही कहीं ठिकाना बना रखा है, लिहाजा फरार चल रहे शूटर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम नेपाल के सीमावर्ती इलाके में छापेमारी करने में जुटी हैं। इन सबों का मोबाइल बंद है , सोशल मीडिया को भी इन लोगों ने बंद कर दिया है, वही एक टीम झारखंड में भी दबिश दिए हुए है,इस मामले में निलेश के पड़ोस में रहने वाले पप्पू धापू और गोरख राय को नामजद किया गया है, पुलिस की जांच में इन तीनों भाइयों की साजिश में शामिल होने की बात सामने आई है, ये तीनों फरार चल रहे हैं, इन तीनों भाइयों के अलावा दो शूटर और दो लाइनर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, निलेश हत्याकांड में एक रसूखदार भी पुलिस के रडार पर है, सूत्रों का कहना है कि इस रसूखदार की गाड़ी से रेकी हुई थी,
पत्नी और बच्चों से मिले चिराग
लोजपा आर प्रमुख सांसद चिराग पासवान शनिवार को दिवंगत निलेश की वार्ड पार्षद पत्नी सुचित्रा सिंह, उनके बच्चे व परिवार वालो से मिलकर उन्हें संतावना दी, एक घंटे तक चिराग पीड़ित परिजनों के साथ रहे,