
स्थानीय पुरानी पोस्ट ऑफिस स्थित शिव मंदिर परिसर शिव मंदिर विकास सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावण मास के अंतिम सोमवारी के अवसर पर काशी गौरव से सम्मानित बनारस के सुप्रसिद्ध मां महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका कला केंद्र द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्र, समाजसेवी अश्विनी सिंह तथा नमामि गंगे के जिला संयोजक महेंद्र ओझा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम से आपसी सौहार्द भाईचारा व मिल्लत का वातावरण कायम होता है । उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जैसे कार्यक्रम बहुत ही कम जगह पर देखने को मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम तो हर जगह होता है पर आध्यात्मिक कार्यक्रम बहुत ही न के बराबर होता है ।ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देनी चाहिए। जिससे भाईचारा व मिल्लत कायम होता है । उन्होंने कहा की आध्यात्मिक कार्यक्रम से साधन ही नहीं बल्कि इस मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है।कहा की एक समय था जब यह क्षेत्र उग्रवादी गतिविधियों से आक्रांत था ,लेकिन अब बहुत बिल्कुल बदल गया है। वर्तमान में चाहुओर शांति का माहौल है । इसी का नतीजा है कि आज हर जाति धर्म के लोग एक मंच के तले बैठकर इस तरह कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं । मंच का संचालन अधिवक्ता मनोज कुमार अज्ञानी ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना से की गई। उसके बाद बनारस से आए टीम के संचालक विजय कुमार वाल्मीकि के अलावे पार्वती के रूप में संध्या वाल्मीकि दुर्गा के रूप में सुनीता मोरन वाल्मीकि कृष्ण के रूप में अमित मिश्रा सहित अन्य कलाकारों द्वारा शिव वंदना की प्रस्तुति की तो सारे दर्शक झूम उठे । वहीं दुर्गा मां सूर नामक दिव्य का संचार देवी ने क्यों किया देवी का एक नाम दुर्गा क्यों पड़ा ? जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । इन कलाकारों द्वारा शिव पार्वती का नृत्य तथा अन्य भव्य आध्यात्मिक नृत्य नाटिका के अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य रूपों की प्रस्तुति एवं अन्य एक से बढ़कर कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। तिलौथू में पहली बार इस तरह के आयोजन में कलाकार एक साथ एक मंच पर आए और अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश दीप, राहुल मिश्रा, रिशु मिश्रा, संगम कुमार, यश राज ,अंकित मिश्रा, लकी ,सहित अन्य कमेटी के सदस्यों का योगदान रहा । जबकि मौके पर अरुण कुमार ,गोविंद मिश्रा, राम अवतार चौधरी सहित अन्य गणमान लोग उपस्थित थे ।