
नासरीगंज(रोहतास) स्थानीय प्रखण्ड के खिरियावं पंचायत के खिरियावं गांव निवासी कनकधीर उपाध्याय दुबारा बने भाजपा के प्रखण्ड अध्य्क्ष। नवनियुक्त प्रखण्ड अध्यक्ष को जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट सिंह के निर्देश पर एनएमसीएच जमुहार परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में उनके दुबारा मनोनयन को ले पत्र सौंपा।उनके दुबारा प्रखण्ड अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष,जिलाध्यक्ष समेत सभी वरीय कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया है। कार्यकर्ताओं ने इनके दुबारा मनोनित होने पर कहा कि इनकी दुबारा ताजपोशी होने से पार्टी और सुदृढ होगी। इधर नवनियुक्त प्रखण्ड अध्य्क्ष ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनमें आस्था रखते हुए उन्हें पुनः यह जिम्मेवारी मिली है इसे पुरी निष्ठा से निभाउंगा और आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाउंगा तथा बिहार में भी 2025 में भाजपा शाषित सरकार बनाने को ले कृतसंकल्पित रहूंगा। उनके दुबारानो मनोनयन पर बड़ी संख्य में लोगों ने बधाई दिया है।बधाई देने वालों में पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया,वरीय नेता सिकंदर सिंह, मदन केसरी, मंडल प्रभारी अमित कुशवाहा, संतोष कुमार उपाध्याय उर्फ मुन्नू बाबू,चंद्रांशु मिश्रा, संदीप बहादुर सिंह, नगर अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, सुरेश पांडे, रघुनाथ शरण, रौशन कुमार सिंह,महामंत्री अंजनी कुमार सिंह, कामेंद्र बैठा, अजय सौंडिक,लालू साह, मुन्ना कुमार मेहता, संजय कुमार, प्यारेश्वर यादव,छठु कुशवाहा, छोटेलाल पांडे पीयूष तिवारी,समेत बड़ी संख्या में शामिल हैं। इसके अलावा अधिकांश कार्यकर्ताओं ने फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्हें बधाई दिया है।