
नोखा (रोहतास)
थाना क्षेत्र के बराव गांव मोड़ के पास साइफन में एक युवक का शव बुधवार को बरामद किया गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है ।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार को बराव गांव मोड़ के साइफन में एक युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना नोखा थाने को दी गई। मौके पर एसआई विजय बैठा पहुंचकर के शव को पानी से निकाला और उसकी पहचान स्थानीय लोगों से कराई। जिसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने लोगों की उपस्थिति में तलाशी ली तो उसके पास से नशीली पदार्थ उसके पॉकेट से मिला। जिसे लगता है कि उक्त युवक नशा करता था। जो की मंगलवार के रात्रि में पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। बुधवार को पानी में तैरता हुआ शव लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। एसआइ विजय बैठा ने बताया कि उसके शरीर पर कहीं से भी कोई खरोच नहीं है। उसे लगता है कि वह पानी में डूब करके मर गया है । थानाध्यक्ष उमेश कुमार नद बताया कि उसकी पहचान नोखा वार्ड नम्बर 12 के सोपान रंक पुत्र अजय कुमार है । जो करपेटर घर की रंगाई पुताई का काम करता था। वह बराव में क्या करने गया पता नही ।परिजनों ने उसकी पहचान की जहां पर पुलिस में शाव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है। पुलिस इसकी जांच के रही है।