
बिहार की राजधानी पटना के मनेर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बुधवार को एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से फरार हो गए।
बिहार की राजधानी पटना के मनेर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बुधवार को एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से फरार हो गए।
पटना, 30 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के मनेर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बुधवार को एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, अन्य दिनों की भांति जमुनीपुर गांव के रहने वाले गोरख कुमार मनेर थाना क्षेत्र के हथियाकंद सराय के चौक के पास स्थित दवा दुकान चलाते थे। बुधवार को वे दुकान में बैठे थे तभी अपराधियों ने उन्हें एक के बाद एक तीन गोलियां मार दी और फरार हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इनकी मौत हो गई।
पटना सिटी एसपी (वेस्ट) राजेश कुमार ने बताया कि मृतक जमीन का कारोबार भी करते थे, जिसमें कुछ लोगों से लेनदेन को लेकर विवाद था।
प्रथम दृष्टया हत्या का कारण यही विवाद माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुटी है।
Sign in to your account