
डेहरी ऑन सोन रोहतास नगर थाना क्षेत्र के एनिकट बराज के पास सोन नदी में स्नान करते गुरुवार देर शाम डूबे किशोर का अब तक पता नहीं चल सका है। एनडीआरएफ की टीम सोन नदी में डूबे किशोर का तलाश कर रही है। बताया जाता है बारह पत्थर निवासी फूल मोहम्मद का 13वर्षीय पुत्र मासूम खाद खिदिर का फातिहा करने परिजनों संग एनिक्ट बराज पास 20 नंबर फाटक के पास परिजनों संग गया था। वहा काफी संख्या में लोग जुटे थे ।इसी बीच वह चार बच्चो संग सोन नदी में स्नान करने को छलांग लगा दी । वहा मौजूद लोगो ने तीन को बचा लिया लेकिन मासूम डूब गया । थानाध्यक्ष राजीव रंजन के अनुसार एसडीआर एफ की टीम डूबे बालक की तलाश कर रही है । समाजसेवी गुड्डू चंद्रवंशी को जानकारी मिलते ही लड़के के घर पहुंच कर मृतक के परिवार को आश्वासन दिए दुख के घड़ी में हम हर तरह से आपके साथ हैं