।
प्रमोद कुमार, डिजिटल टीम, भभुआ। नई पेंशन योजना के खिलाफ और पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर डॉक्टरों और कर्मियों ने सदर अस्पताल में मनाया काला दिवस,काला पट्टी बांध कर विरोध जताता।
कैमूर जिले के सदर अस्पताल भभुआ में ओपीडी के पास डॉक्टर, नर्स, एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने एनपीएस गो बैक को लेकर जमकर नारे बाजी किया। साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने के मांगों को लेकर काला दिवस के रूप में मनाया गया। बता दे की डॉक्टर व कर्मियों के एनपीएस गो बैक ,एनपीएस गो बैक के जमकर नारा लगाते हुए बाहों पर काला पट्टी बांधकर कार्य करते रहे।
डॉक्टर रवि रंजन प्रकाश ने बताया कि सरकार की नई पेंशन योजना हमे नहीं चाहिए बल्कि पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए, ताकि रिटायरमेंट के बाद जब पेंशन ही नहीं मिलेगा तो हम क्या खाएंगे ,कैसे परिवार चलेगा। बता दे पुरानी पेंशन योजना को सरकार खत्म कर सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त पेंशन योजना सारा पैसा देती है जिसको लेकर लगातार सरकारी कर्मचारियों ने विरोध करते रहते है। पर आज तक सरकार ने पेंशन योजना में कोई सुधार नहीं किया जिसको लेकर आज भभुआ सदर अस्पताल में डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने काला दिवस मनाया साथ ही काला पट्टी बांध कर विरोध किया ,कर्मियों का साफ कहना था कि नई पेंशन योजना जो सरकार लागू की है उसे बंध कर पुरानी पेंशन योजना चालू किया जाए,नही तो सरकार के खिलाफ लगातार पूरे देश में विरोध प्रदर्शन,धरना होते रहे गा।