
करगहर (रोहतास) प्रखंड व पंचायत करगहर निवासी दधिबल सिंह का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह को अहमदाबाद में गुरुवार को जहरीली गैस से मौत हो गई। कंपनी बदलकर अच्छी सैलरी के चक्कर में कार्य करते युवक को मुश्किल से 5 दिन ही गुजरा था।कि अचानक जहरीली गैस रिशव ने युवक की ले ली जान। घटना की जैसे ही खबर गांव में पहुंचा परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते हि मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों कि काफी भीड़ लग गई।
करगहर निवासी दघिबल सिंह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह पहले हैदराबाद के एक निजी कंपनी में कार्य करता था । कम पैसा मिलने के कारण वह दूसरी जगह कार्य करना चाहता था । इस बीच छुट्टी लेकर वह घर चला आया। अहमदाबाद के एक कंपनी में कार्य कर रहे उसके संबंधी करगहर आए । दोनों में बातचीत के दौरान आपसी सहमति बन गई।
मृतक धर्मेंद्र कुमार अपनी मजबूरी बताई। तब उन्होंने अहमदाबाद की कंपनी में नौकरी के साथ अच्छी तनख्वाह मिलने की बात बताई । विगत 23 अगस्त को अपने जीजा के साथ अहमदाबाद गया था। .
जहां कपड़ा प्रिंटिंग कंपनी में उसे काम लग गया। अभी कंपनी में पांच दिन ही कार्य किया था कि बुधवार की रात कंपनी में कार्य के दौरान जहरीली गैस का शिकार हो गया। कंपनी प्रबंधन द्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे अहमदाबाद रवाना हो गए।