
डिजिटल टीम, डेहरी. राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत राजकीय कृत मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी के छात्रों ने प्रधानाध्यापक संजय कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली. रैली को विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व सचिव वर्तमान में सदस्य के रूप में श्रीमती मीना देवी ने हरी झंडी दिखाया. रैली पोषण माह के तीन सुपोषित भारत साक्षर भारत सशक्त भारत पर आधारित थी. रैली विद्यालय से निकाल कर कर्पूरी चौक गांधी आश्रम होते हुए विद्यालय के पोषक क्षेत्र महावीर विगहा बाल गोविंद विगहा शिवगंज होते हुए विद्यालय पर समाप्त हुई। रैली में विद्यालय के इको क्लब बाल संसद मीना मंच एवं विज्ञान गणित क्लब के छात्रों ने भाग लिया।
रैली में शामिल बच्चे अंकित कुमार पटेल, मयंक कुमार, वीर पासवान, कुमार सपना, कुमारी पूर्वी दास, प्रीति कुमारी, बबली कुमारी, दुर्गा कुमारी, संतोषी कुमारी आदि छात्रों ने भाग लिया। बच्चे नारे लगाए सुपोषित भारत साक्षर भारत सुपोषित भारत सशक्त भारत सही पोषण देश रोशन प्रकृति का मत करो शोषण यही है सभी जीवों का पोषण. मौके पर रैली के प्रभारी शिक्षक शिक्षिका प्रेमचंद प्रसाद तनवीर अख्तर नसरीन मोनू गुप्ता मौजूद थी।