राम अवतार चौधरी, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के थुमहा गांव के लोग कीचड़ भरी सड़क से गुजरने को मजबूर थे। लेकिन जल्द ही यह समस्या खत्म होने जा रही है। रोहतास जिला परिषद सदस्य आकती गुप्ता ने इस सड़क के निर्माण की अनुशंसा की थी। जिसके बाद रोहतास-नौहट्टा पीडब्ल्यूडी रोड से थुमहा काली स्थान तक पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य शिलान्यास आरती गुप्ता ने फीता काट कर किया। बता दें कि इसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिला परिषद रोहतास द्वारा अनुशंसित किया गया है। जिसकी प्राक्कलित राशि 56,64,652 रुपये है। इस सड़क के निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से कई सालों से कर रहे थे। स्थानीय जनप्रतिनिधि की इस पहल से आम लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।
जनप्रतिनिधियों औऱ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
इस कार्य के शिलान्यायास पर राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिप सदस्य को बधाई दी है। इनमें मुखिया प्रतिनिधि ललन सिंह, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के जिला संयोजक संजीव कुमार गुप्ता ,महेंद्र कुमार, समाजसेवी अमरदीप चौधरी , प्रदीप कुमार, कमलेश कुमार, सुनील कुमार , रविंद्र कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, केस नाथ सिंह, सतेंद्र कुमार गांव के स्थानीय लोग शामिल हैं।
वोट बाहिष्कार का लिया था निर्णय
स्थानीय लोगों ने पिछले चुनाव के दौरान रोड का निर्माण नहीं होने पर मतदान में भाग नहीं लिया था। इस कारण बड़ी संख्या में लोग मतदान के दौरान नहीं पहुंचे थे।