प्रमोद कुमार, डिजिटल टीम भभुआ। भभुआ में राजद एमएलसी प्रोफेसर रामबली सिंह चन्द्रवंशी का हुआ घेराव, तेली, वैश्य और चन्द्रवंशी समाज के लोगो ने घेराव किय। अतिपिछड़ा समाज से अलग कर आरक्षण देने पर भड़के लोगों ने भभुआ में एमएलसी का घेराव कर विरोध में नारेबाजी किए और बिहार सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी किए। रामबली सिंह वैश्य और चौरसिया समाज को अतिपिछड़ा समाज से अलग करने को लेकर कैमूर प्रचार प्रसार के लिए पहुचे थे। एमएलसी का कहना है कि अतिपिछड़ा समाज में 94 जातियां थी जो बढ़ कर 113 हो गई हैं उसके बाद भी आरक्षण नहीं बढ़ाया गया जिससे कई जातियो का हक मारी हो रहा है।
वहीं चौरसिया समाज के भभुआ वार्ड पार्षद उत्तम कुमार चौरसिया का कहना है कि कल रात को सूचना मिली कि राजद के एमएलसी रामबली सिंह चन्द्रवंशी आये हुए है जो एक हैंडबिल बांट रहे है जिसमे वैश्य और चौरसिया समाज को आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे है ,जिसको लेकर आज वैश्य और चौरसिया समाज के लोगो ने भभुआ में राजद एमएलसी का घेराव किया साथ ही बिहार सरकार में शामिल राजद का सह मिल रहा है जिसका हमलोग जोरदार विरोध कर रहे है।
कैमूर वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह ने बताया कि राजद एमएलसी वैश्य और चौरसिया समाज के लोगों को अतिपिछड़ा समाज से अलग करने और आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे है जिसका हमलोग विरोध कर रहे है कि आप चन्द्रवंशी समाज से आते है अपने समाज के बारे में ही चर्चा करें तो अच्छा है नहीं तो सड़क से सदन तक आन्दोल होगा।राजद एलएमसी प्रो रामबली सिंह चन्द्रवंशी ने बताया कि हम मूल अतिपिछड़ा समाज से आते है,अतिपिछड़ा को लेकर मुंगेरी लाल कमीशन के अनुसंसा पर लोक नायक जय नायक कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण दिया था ,उस समय अतिपिछड़ा समाज मे 94 जातियां थी जो बढ़ कर 113 हो गई है पर आरक्षण नहीं बढ़ाया गया ,जिससे एक समाज के लोग सारा आरक्षण का फायदा ले रहे है ,हम चाहते है कि जिस तरह नेक्चर 1 और 2 बनाया गया उसी तरह नेक्चर 3 बने।चुनाव में अतिपिछड़ा समाज का जो आरक्षण मिला उसमे एक समाज के लोग पद पर आसीन हो गए,नगरनिकाय चुनाव में 17 मेयर के सीट में 3 अतिपिछड़ा समाज का आरक्षण दिया गया जिसमें एक ही समाज के लोग कब्जा कर लिए बाकी 110 जातियां बंचित रह गई,उसी तरह जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में 8 अतिपिछड़ा समाज के लिए आरक्षण सीट पर एक समाज के 7 लोग कब्जा कर लिए जिससे कई अतिपिछड़ा समाज के जाति के लोग बंचित हो रहे है जिसको लेकर हम सरकार से मांग करते है कि वैश्य और चौरसिया समाज को अतिपिछड़ा समाज से अलग कर उन्हे अलग आरक्षण दिया जाए।