अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। देश का इस साल का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश किया। इस पर बीजेपी के अलावा अन्य राजनीतिक के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता रिंकु सोनी ने इस बजट को सशक्त भारत के लिए काफी जरूरी बताया है। इसे अर्थव्यवस्था के लिए नया बूस्टर बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन के अलावा हेल्थ सेक्टर पर विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक देशों को कोरोना वैक्सीन देने की योजना को सुनकर देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बीजेपी नेता जयप्रकाश कश्यप ने कहा कि इतिहास में पहली बार पेपर लेस बजट पेश किया गया। उन्होंने कहा कि यदेश के हर शहर के जल जीवन मिशन लॉन्च करना और गरीब कल्याण योजना के लिए 270 लाख करोड़ आवंटित होना नरेंद्र मोदी सरकार के विजन को दिखाता है। बजट पर बीजेपी के नेताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इनमें विशाल सिंह, संतोष सोनी, अधिवक्ता प्रवीण दुबे, अशोक सोनी भी शामिल हैं।
विपक्षी नेताओं ने कहा जनविरोधी बजट, मोदी सरकार साध रही कॉर्पोरेट का हित
आरजेडी के नेताओं ने इस बजट को जनविरोधी करार दिया है। वाम दलों के नेताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार जनविरोधी निर्णय ले रही है। एयर इंडिया को बेचने का निर्णय साफ दिखा रहा है कि मोदी सरकार का विजन कॉर्पोरेट सेकंटर के हित को साधना है। बंदी अधिकार मोर्चा के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता संतोष उपाध्याय ने कहा कि बजट से साफ दिख रहा है मोदी सरकार अंबानी और अडानी के हित औऱ सरोकार के लिए लगातार काम कर रही है।