
अभिषेक तिलौथु। तिलौथू में स्थित जलमिनार में विगत पांच दिनों से वाटर सप्लाई बंद हो जाने के कारण शहर वासियों को इस भीषण गर्मी में भी पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। विदित हो कि तिलौथू पीएचसी स्थित जलमिनार आए दिन हमेशा खराब होते रहता है। किसी न किसी बहाने से जलमिनार को ऑपरेट करने वाला कर्मी हमेशा कुछ न कुछ बहाना बनाए रहता है। कभी मोटर जल जाता है तो कभी फ्यूज मार देता है। लेकिन हमेशा एकाध सप्ताह के बाद अक्सर तिलौथू के जलमीनार का वाटर सप्लाई बंद हो जाता है और लोगों को इस भीषण गर्मी में भी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। तिलौथू बाजार, न्यू एरिया एवं तिलौथू गांव मिलाकर लगभग 300 से ज्यादा कनेक्शन इस जल मीनार से है लेकिन इस भीषण गर्मी में भी लोगो के नल से एक बूंद भी जल नहीं टपक रहा है, जिसमे गृहणियों को अच्छा खासा परेशनी हो रही है क्योंकि बहुत सारा परिवार जो है वह इसी वाटर सप्लाई की पानी से खाना बनाने से लेकर कपड़ा धोने इत्यादि का काम इसी पानी पर लोग निर्भर रहते हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में भी वाटर सप्लाई बंद हो जाना यह लोगों के लिए आफत से कम नहीं है। इस स्थिति को देखते हुए तिलौथू वासियों ने पीएचडी विभाग के विरुद्ध काफी आक्रोश प्रकट किया।