
डेहरी ऑन सोन. महिला शिक्षा के विकास में हर संभव सहयोग किया जाएगा। विज्ञान वाणिज्य और स्नातक स्तर के पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करेंगे भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद और क्षेत्र के प्रतिनिधि अवधेश नारायण सिंह ने पटना आवास पर कॉलेज के नव पदस्थापित प्रभारी प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह को रविवार शाम मुलाकात कर कालेज की स्मस्यायो से अवगत कराया। उन्होंने कॉलेज में विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई पुनः प्रारंभ कराने व बेटियो को आत्मनिर्भर बनाने को व्यवसाईक शिक्षा प्रारंभ कराने में सहयोग को कही।
पूर्व सभापति ने उन्हें प्रभारी प्राचार्य बनने पर शुभकामना एवं आशीर्वाद दिया। कॉलेज के हित में सहयोग करने की बातें करते हुए कहा कि महाविद्यालय विकास में आप अग्रतर रहे, मेरे द्वारा आपको हमेशा विकास कार्य एवं छात्रों के हित से संबंधित कार्य में सहयोग रहेगा। मौके पर जगजीवन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बलराम सिंह, अभय कुमार सिंह, प्रकाश गोस्वामी मौजूद थे ।