प्रमोद कुमार, डिजिटल टीम, भभुआ। कैमूर जिले की सामाजिक संस्था आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र के द्वारा सामाजिक जागरूकता और लोगों की जान बचाने के बेहतर प्रयास करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन भभुआ के सदर अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में किया गया । इस दौरान संस्था के लोगों एवं आम लोगों के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया गया। जिसमें कुल 22 लोगों के ने रक्तदान । बताते चलें कि सामाजिक संस्था आदिवासी बनवासी सेवा केंद्र के द्वारा लगातार जिले में जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
इस संबंध में संस्था के सचिव शाहनवाज मंजर ने बताया कि शिविर के आयोजन का मकसद लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है ताकि लोग और बढ़-चला कर रक्तदान करें और लोगों की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में कई फायदे होते हैं जैसे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है, लीवर तंदुरुस्त रहता है, शरीर में आयरन की मात्रा मेंटेन रहती है तथा मनुष्य को मानसिक संतुष्टि का अनुभव होता है। इस दौरान संस्था के वॉलिंटियर्स ने भी रक्तदान किया।