
पूरे बिहार में स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निकायों के सिटिज़न का फीडबैक 16 जुलाई से 31 अगस्त तक लिया गया। जिसमें डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद के सिटिज़न ने सबसे ज्यादा 8505 फीडबैक दिया और जिसका परिणाम हुआ कि डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद रोहतास जिला में पहले स्थान और बिहार राज्य में तीसरे स्थान प्राप्त करने में सफल हुआ। ये मुख्य पार्षद श्रीमती शशि कुमारी जी के दूरगामी सोच और अथक परिश्रम का फल है कि डेहरी नगरपरिषद के सिटीजन अपनी फ़ीडबैक देने से अपने आप को रोक नही सके और नगरपरिषद की वर्तमान कमिटी के कार्यकलापों पर मुहर लगाते हुए उनके कार्यो को सराहा और अपने शहर को जिला का सबसे स्वच्छ शहर और बिहार का तीसरा स्वच्छ शहर बनाया।
इस उपलब्धि पर मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने लोगों को सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अभी तो मेरे कार्यकाल के कुछ दिन ही बीते हैं और आने वाले समय मे मैं अपने नगरपरिषद को बिहार में सबसे ज्यादा स्वच्छ शहर बना दूँगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है, आप डेहरी डालमियानगर की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसे मैं हर हाल में पूरा करने के लिए अपना जी जान लगा दूँगी।
अभी शहर में बहुत से काम चल रहे है और बहुत जल्द पाली मुख्य नाला का निर्माण तथा अब्दुल कयूम नगर भवन का पुनर्निर्माण, डालमियानगर खेल मैदान की चहारदीवारी निर्माण, और पार्को का निर्माण करा कर नगरवाशियों के लिए नगर की खूबसूरती को बढ़ाना है बस आप तमाम नगरवासियों से मेरी विनती है कि इन विकाश के कार्यों में मेरा सहयोग करें और अपनी इस बहु/बेटी पर पूर्णविश्वास रखें कि मैं आपके उम्मीदों पर खरा उतर सकूं, मैं नगरपरिषद के पार्षदों और पूर्व पार्षदों सभी से कहना चाहती हूं कि समयचक्र बदलते रहता है और हम सबका एक ही लक्ष्य है अपने नगर को स्वच्छ सुंदर और खूबसूरत बनाना, तो हम आप सबसे आग्रह करते है कि हम सभी तरह की गीले-शिकवे भूल कर और मिल कर अपने नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाये। इस उपलब्धि पर मुख्य पार्षद को नगर के कई लोगो ने बधाई दी है जिनमें डॉ रामनाथ सिंह, ब्रजमोहन सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह, अधिवक्ता भागीरथी सिंह, केश्वर सिंह, डॉ ओ पी आनन्द, डॉ अरविंद कुमार, प्रो रणधीर सिन्हा, विकाश उर्फ छोटू, सोनू यादव, अजय यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।